/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/5BIzh9OORcIpkNVPbiHx.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली । मंगलवार को बाजार में थी तेजी इसके पहले बीते कल 28 जनवरी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 535 अंकों की तेजी के बाद 75,901 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी में भी 128 अंक की तेजी के बाद 22,957 के स्तर पर बंद हुआ था।
इसे भी पढ़ें-मामूली कहासुनी में दो बच्चों को पिलाया तेजाब
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बाजार खुलने के बाद समय के साथ स्टॉक मार्केट हरे निशान में ही कमजोर होता जा रहा है। खबर लिखने के समय सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 108.76 अंक यानी 0.14 फीसदी चढ़कर करीब 76,010.17 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 30.20 अंक यानी 0.13 फीसदी तेजी के साथ करीब 22,987.45 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें-बिशप मंडल इंटर कॉलेज में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
इन शेयरों में दिखी तेजी
सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 22 में तेजी तो 08 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी तो 15 में गिरावट चल रही है। IT, एनर्जी और ऑटो सेक्टर के सभी शेयर बाजार में बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, FMCG और एनर्जी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें-ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
मंगलवार को बाजार में थी तेजी
इसके पहले बीते कल 28 जनवरी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 535 अंकों की तेजी के बाद 75,901 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी में भी 128 अंक की तेजी के बाद 22,957 के स्तर पर बंद हुआ था।