/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/V0vHiF5RapvA9vO2ISaL.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बिशप मण्डल इण्टर कालेज ग्राउण्ड में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें उद्यमी सुशील कुमार, निवासी गिरधारीपुर ने बताया कि उनके स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के शहद जैसे नीम हनी, तुलसी हनी, जामुन हनी, सेब हनी, लीची हनी उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें-आईवीआरआई ने हस्तांतरित की जय गोपाल वर्मिकल्चर तकनीक
गाय का शुद्ध देशी घी भी बिक्री हेतु है उपलब्ध।
इस स्टॉल पर बी-पॉलेन का उत्पाद उपलब्ध है यह फूलों का पराग होता है जिसे मधुमक्खी लेकर आतीं हैं। बी-पॉलेन डायबिटीज, हाईपर टेंशन जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए लाभदायक होता है, जिसमें लगभग 40 प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा पोषण तत्वों की मात्रा भी काफी ज्यादा पायी जाती है। अन्य स्टॉल पर गाय का शुद्ध देशी घी भी बिक्री हेतु उपलब्ध है। प्रदर्शनी स्थल पर ओम भुजिया बीकानेर राजस्थान की लगायी गयी।
इसे भी पढ़ें-ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
स्टॉल पर स्पेशल अवाना मिर्च आदि उपलब्ध हैं।
स्टॉल पर बीकानेरी पापड़, भुजिया, अचार, गजक, खाखड़ा, बनाना चिप्स, रोस्टेड नमकीन, पोदीना भुजिया, मोटा भुजिया, देशी चना, चना जोर, मूॅग जोर, रेडीमेड भेलपूडी, स्पेशल अवाना मिर्च आदि उपलब्ध हैं। उसे प्रदर्शनी में आये हुए लोगों द्वारा काफी पसन्द व खरीदा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-रेलकर्मी को लगाया 3.89 लाख का चूना, बीमा एजेंट और पति पर FIR
खादी की शुद्ध कॉटन तौलिया केस के साथ हैं उपलब्ध।
बागपत से आये उद्यमी कामिल द्वारा बताया गया कि उनके स्टॉल पर हाथ से बनी हुयी बेडाट जो खड्डा का प्रयोग करते हुए बनायी जाती है जिसमें 100 प्रतिशत कॉटन का धागा लगाया जाता है। यह काफी टिकाऊ होती हैं। बेडशीट बनाने के कार्य में लगी महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होता है। ज्यादातर महिलाएं यह कार्य कर रही हैं। इस स्टॉल पर कलरफुल एवं टिकाऊ बेडशीट के अलावा खादी की शुद्ध कॉटन तौलिया केस के साथ उपलब्ध हैं। उनकी अधिक से अधिक खरीदारी की जा रही है।