Advertisment

सीसी टीवी फुटेज में दिख रहे बाइक चोर...पुलिस को नहीं मिल रहे

पुलिस के आला अधिकारी अपराधियों और चोर-उच्चकों पर शिकंजा कसने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाने पर जोर दे रहे हैं। मगर सुभाषनगर पुलिस सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए चोरों को देखने के बाद भी नहीं पकड़ पा रही है।

author-image
Sanjay Shrivastav
subhashnagar thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। पुलिस के आला अधिकारी अपराधियों और चोर-उच्चकों पर शिकंजा कसने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाने पर जोर दे रहे हैं। मगर सुभाषनगर पुलिस सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए चोरों को देखने के बाद भी नहीं पकड़ पा रही है। इससे बाइक चोरी होने के एक सप्ताह बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो सका।

सुभाषनगर इलाके में 9 मार्च की रात हुई थी घटना

इंस्पेक्टर कमलेश ठाकुर पुलिस विभाग सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ कार्यालय के अनुभाग तीन में कार्यरत है। इससे पहले वह बरेली में टीएसआई के पद पर तैनात रहे। उनका परिवार अब भी बरेली शहर के मोहल्ला सुभाषनगर में सुरेंद्रपाल मौर्य के मकान में किराए पर रह रहा है। कमलेश की अपाचे मोटर साइकिल सुरेंद्रपाल मौर्य के घर के बाहर गली में खड़ी थी, जो नौ मार्च की रात 1:45 बजे चोरी हो गई। उनकी पत्नी खुशबू कुमारी ने थाना सुभाषनगर में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें-सुभाषनगर में अंडरपास बनाने की मांग उठाने पर कैंट विधायक का फूल मालाओं से स्वागत ..

सीसी टीवी फुटेज में बाइक लेकर पैदल जाते दिख रहे चोर

सुरेंद्र कुमार मौर्य के घर के पास सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखे तो चोरों के चेहरे सामने आ गए। फुटेज में इंस्पेक्टर कमलेश ठाकुर की बाइक दो व्यक्ति पैदल लेकर जाते दिख रहे हैं। इनमें एक अपने चेहरे पर कपड़ा लपेटे है, जबकि दूसरे का चेहरा दिख रहा है। बताते हैं की सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उसके बाद पुलिस शांत हो गई। 

सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखकर पकड़ा, पूछताछ के बाद छोड़ा

Advertisment

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसी टीवी कैमरे में फुटेज देखने के बाद सुभाषनगर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ था। पकड़ा जाने वाला उन्हीं में एक बताया जाता है, जो सीसी टीवी फुटेज में दिख रहे हैं। मगर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। खुद को बचाने के लिए पुलिस कह रही है कि चोर अपना हाथ छुड़ाकर भाग गया।

इंस्पेक्टर बोले- लड़के चिह्नित कर लिए हैं, जल्द पकड़े जाएंगे

सुभाषनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तीन-चार लड़के चिह्नित कर लिए हैं, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। चिह्नित किए गए लड़कों में एक के भाई को पकड़ा था। चूंकि ज्यादा दिन बैठाया नहीं जा सकता, इसलिए पूछताछ के बाद छोड़ना पड़ा।

Advertisment
Advertisment