/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/n3easSKfJuSaYq6PMJcW.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने आज करुणा और सेवा की भावना के साथ बरेली स्थित काशीधाम वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से आत्मीयता से मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं और दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। संस्थान की ओर से बुजुर्गों को ताजे फल, मिठाई, औषधियां तथा अन्य आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की गई। बुजुर्गों के साथ संवाद कर उनका हालचाल जाना गया, जिससे उनमें आत्मीयता और प्रसन्नता की भावना देखने को मिली। यह सेवा कार्य संस्थान के सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय मूल्यों को प्रतिबिंबित करता है।
भोजन और चिकित्सा सहायता का संकल्प
संस्थान के सदस्यों ने वृद्धाश्रम के प्रबंधक गोपाल कृष्ण और वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ मिलकर दो महत्वपूर्ण संकल्प लिए। पहला संकल्प यह है कि राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से माह में एक दिन का भोजन वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को प्रदान किया जाएगा। दूसरा संकल्प यह है कि महीने में एक बार डॉक्टरों के सहयोग से बुजुर्गों के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे उन्हें नियमित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
बुजुर्गों का आशीर्वाद और मुस्कान
इस सेवा भाव से अभिभूत होकर वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों ने संस्थान के सदस्यों को हृदय से आशीर्वाद दिया। उनकी आँखों में संतोष और चेहरे पर प्रसन्नता की झलक स्पष्ट दिखाई दी। संस्थान की इस पहल ने न केवल बुजुर्गों के दिलों को छुआ, बल्कि वहां एक आत्मीय और सकारात्मक वातावरण भी उत्पन्न किया।
जिला सेवक के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न
यह कार्यक्रम जिला सेवक शिवलेष पांडे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक तुलसीराम शर्मा, प्रदेश सेवक व्रज मोहन शर्मा, विपिन शर्मा, नितिन शर्मा, हरीश मिश्रा, किरन मिश्रा, प्रीति शर्मा, अमर शर्मा, अनिल शर्मा और राजेंद्र योगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-सहायक अध्यापिका ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की कापियां, पेंसिलें और पानी की बोतलें