Advertisment

सुरक्षा में सेंध: सीईयूटी की परीक्षा के दौरान छात्रा का पर्स उड़ा ले गए चोर

चोरों ने शुक्रवार को पुलिस और कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा में सेंध लगा दी। सीईयूटी परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच कॉलेज परिसर में घुसे चोर स्कूटर की डिग्गी का ताला तोड़कर छात्रा का पर्स उड़ा ले गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
Bhojipura police station
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। चोरों ने शुक्रवार को पुलिस और कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा में सेंध लगा दी। सीईयूटी परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच कॉलेज परिसर में घुसे चोर स्कूटर की डिग्गी का ताला तोड़कर छात्रा का पर्स उड़ा ले गए। छात्रा को घटना की जानकारी परीक्षा खत्म होने के बाद हुई। छात्रा की ओर से भोजीपुरा थाने में घटना की तहरीर दे दी गई है।

भोजीपरा थाना क्षेत्र का मामला, शहर में दर्जी चौक की रहने वाली है छात्रा

छात्रा अनुष्का दीप बरेली शहर में दर्जी चौक की रहने वाली है। शुक्रवार 21 मार्च को उसका सीयूईटी का पेपर था। परीक्षा केंद्र भोजीपुराा थाना क्षेत्र में स्थित श्री सिद्धि विनायक कॉलेज में रखा गया। परीक्षा के दौरान प्रबंधन की ओर से कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके लिए जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए। बड़ी परीक्षा होने की वजह से पुलिस को भी निगरानी रखने के निर्देश थे। इसके अलावा कॉलेज परिसर में परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-जुमा की नमाज के दौरान दो गुटों के बीच लाठी-डंडे चले, चार लोग घायल, 28 पर एफआईआर, आठ गिरफ्तार  

Advertisment

श्री सिद्धिविनायक कॉलेज का मामला, कॉलेज परिसर में खड़ी थी स्कूटी

छात्रा अनुष्का दीप के अनुसार 21 मार्च को सुबह लगभग 7 बजे वह अपना  सीयूईटी का पेपर देने श्री सिद्धिविनायक कॉलेज पहुंची। वहां उसने अपनी स्कूटी संख्या यूपी 25 सीएम 3347 पार्क में खड़ी कर दी और पेपर देने चली गई। वह पेपर देकर लौटी तो देखा कि उसकी स्कूटी का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखा पर्स एक मोबाइल, 2750 रुपये और एटीएम कार्ड सहित गायब था। अनुष्का ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों से घटना के बार में पूछा, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

कॉलेज प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा, पुलिस ने जांच के नाम पर टरकाया

इधर-उधर भटकने के बाद अनुषका ने कॉलेज प्रबंधन को घटना के बारे में बताया। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने पर्स तलाशने में मदद करने के बजाय कोई जिम्मेदारी न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद अनुष्का रोती हुई अपने घर पहुंची। घटना की जानकारी होने पर परिजन छात्रा को लेकर थाना भोजीपुरा गए। जहां अनुष्का ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया और जांच करने की बात कहकर तहरीर रख ली और चलता कर दिया।

Advertisment
Advertisment