/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/SFdn8btyPxT7qC0zs3QH.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर स्थित मस्जिद में जुमा की नमाज के दौरान चप्पल फेंकने की मामूली सी बात पर दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों के 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें दो नामजद हैं।
भोजीपुरा इलाके के अंबरपुर गांव में चप्पल फेंकने पर हुई वारदात
बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव स्थित मस्जिद में शुक्रवार को जुमा की नमाज के लिए नमाजिए एकत्र हुए। मस्जिद में अंबरपुर गांव के आमीन खां पुत्र अख्तर खां, बिलाल खां पुत्र अबुतालिब और उनके परिवार के अन्य लोग भी नमाज अदा करने पहुंचे थे। बताते हैं कि उनके पक्ष के व्यक्ति ने नमाजियों की चप्पलें फेंक दीं। इससे गुस्साए दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने नमाजियों पर पानी फेंक दिया।
इसे भी पढ़ें-पहले शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, फिर फेसबुक पर अशलील वीडियो वायरल की
मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर कराया शांत
केवल इतनी सी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के अन्य लोग पहुंच गए, फिर तो लाठी-डंडे चलने लगे। इससे नमाजियों में भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मारपीट में दोनों तरफ के चार लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में भोजीपुरा थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और डंडे फटकार कर दोनों पक्षों को अलग किया। पुलिस ने दोनों तरफ के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कहीं तब जाकर माहौल शांत हुआ।
इसे भी पढ़ें-बरेली में नेशनल हाईवे पर दौड़ती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे मां-बेटे
मारपीट के दौरान ये लोग हुए घायल
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं। घायलों में रेहान पुत्र सोहराब खां, साबिर खां पुत्र मंसूर खां, इकबाल पुत्र याकूब खां, आहिल खां पुत्र तौफीक निवासी गांव अम्बरपुर शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एक पक्ष के आमीन खां की तहरीर पर दूसरे गुट के अबुतालिब और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दुसरे पक्ष के बिलाल खां की तहरीर पर सोहराब खां और 14 लोगों को शामिल किया है।
इनको पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने आठ लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। इनमें आमीन खां पुत्र अख्तर खां, कैफ खान पुत्र हासम खान, फिरोज खान पुत्र नन्हें खान, फकरुद्दीन पुत्र अख्तर खां, मुजफ्फर खां पुत्र अख्तर खां, शाहिद खां पुत्र मनफूल खां, बिलाल खां पुत्र अबुतालिब, हारुन खां पुत्र याकूब खां निवासी अम्बरपुर थाना भोजीपुरा बरेली को गिरफ्तार कर लिया।