/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/KbU589J3oDOs1udc4PX2.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन के लिए ब्लॉकों में शिविर लगाए जायेंगे। यह शिविर 12 फरवरी से पांच मार्च तक लगेंगे। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना के जनलाभार्थियों की संख्या व विविध समस्याओं को स्थानीय स्तर पर यथासंभव-यथास्थान पर निराकरण हेतु विभाग द्वारा विकासखण्ड के मुख्यालयों पर 12 फरवरी से 05 मार्च 2025 तक प्रातः 11.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक कैम्प/शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-खेत था जाटव का, बना दिया पंडित का
जानिए कब और किस ब्लॉक में लगेंगे शिविर
12 फरवरी को विकास खण्ड परिसर फरीदपुर
13 को विकास खण्ड परिसर भुता
14 फरवरी को विकास खण्ड परिसर बिथरीचैनपुर
17 फरवरी को विकास खण्ड परिसर क्यारा
18 फरवरी को विकास खण्ड परिसर आलमपुर जाफराबाद
19 फरवरी को विकास खण्ड परिसर रामनगर
20 फरवरी को विकास खण्ड परिसर मझगवां
21 फरवरी को विकास खण्ड परिसर मीरगंज
24 फरवरी को विकास खण्ड परिसर फतेहगंज प0
25 फरवरी को विकास खण्ड परिसर भोजीपुरा
27 फरवरी को विकास खण्ड परिसर शेरगढ़
28 फरवरी को विकास खण्ड परिसर बहेड़ी
03 मार्च को विकास खण्ड परिसर रिछा
04 मार्च को विकास खण्ड परिसर नवाबगंज
05 मार्च को विकास खण्ड परिसर भदपुरा
इन सभी जगहों पर शिविर आयोजित किये जाएंगे।