/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/wiUtU10NTHJl2Le9Aivj.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा का भव्य श्रृंगार किया। पूजा के उपरांत उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के माहौल से सराबोर रहा। विधायक ने सभी से आशीर्वाद प्राप्त कर जनसेवा और क्षेत्र के विकास हेतु संकल्प लिया।
मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने श्री शिरडी साई खाटू श्याम सर्वदेव मंदिर, श्यामगंज पहुंचकर बाबा खाटू श्याम का विधिवत श्रंगार किया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात वे रामगंगा स्थित कुष्ठ आश्रम गए।
जहां उन्होंने आश्रमवासियों को पूरी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना उनके जीवन का उद्देश्य है और यह कार्य करने का सौभाग्य उन्हें ईश्वर की कृपा से प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि यदि उनका जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित हो सके, तो यही उनके जन्म का सच्चा अर्थ और उद्देश्य होगा।
यह भी पढ़ें-किसान के खेत की खुदाई में बजरंगबली की मूर्ति निकली... ग्रामीणों ने शुरु की पूजा अर्चना
यह भी पढ़ें-सड़क सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां, बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाते लोग