Advertisment

फिल्म "धर्मयुद्ध" के महूर्त पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया पूजन

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने इस फिल्म के शुभारंभ की फिल्म निर्माता निर्देशक राकेश रत्नाकर और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि बरेली में कला और अभिनय की कमी नहीं है।

author-image
Sudhakar Shukla
film
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

बरेली। स्थानीय और बाहर से आये कलाकारों के अभिनय से सजी हिंदी फिल्म "धर्मयुद्ध" का महूर्त कैंट विधायक संजीव अग्रवाल   विधिवत पूजन करके किया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने  इस फिल्म के शुभारंभ की फिल्म निर्माता निर्देशक राकेश रत्नाकर और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी।  उन्होंने कहा कि बरेली में कला और अभिनय की कमी नहीं है।  बस उनको प्लेटफार्म मिलना चाहिए। हमारी सरकार कलाकारों को यह प्लेटफार्म सरलता से दे रही है। बस मेहनत और लगन से कार्य कर आप अपनी मंजिल को  हासिल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-सीडीओ की अध्यक्षता में एवियन इन्फ्लूएंजा/बर्ड फ्लू की बैठक

film

Advertisment

मुख्य भूमिका में संजय मठ

राकेश रत्नाकर इस फिल्म के निर्माता,निर्देशक और लेखक हैं। अनिकेत राजपूत इस फिल्म में सह लेखक हैं फिल्म के डी.ओ.पी.पंकज भाटी और सहायक कैमरा मेन ग्रीश गौतम हैं लाइट सुभाष ने की है। फिल्म के मुख्य सहायक निर्देशक देवेन्द्र रावत है मेकअप राहुल शर्मा का है।

इसे भी पढ़ें-स्वस्थ जीवन सुनिश्चित कर आजीवन तंदुरुस्ती को बढ़ावा दो - अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक

Advertisment

सहायक मेक अप रेखा ने किया है।फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय मठ,बरकत अली,प्रदीप मिश्रा, रत्ना वर्मा,नीलम वर्मा,हर्षिता कोली,जगदीश शाक्य,देवेन्द्र रावत, जूही कोहली,आशुतोष अग्निहोत्री,अंशुल चौहान आदि हैं।समाजसेवी राम गुप्ता और अमरीश कठेरिया का विशेष योगदान रहा।प्रोडक्शन राहुल शर्मा,सुशांत,अंशुल कठेरिया ने किया है।

Advertisment
Advertisment