/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/rrPjKK0zP1cEhPFA6aKH.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। सीडीओ जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज एवियन इन्फ्लूएंजा/बर्ड फ्लू की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एवियन इन्फ्लूएंजा/बर्ड फ्लू के प्रीवेंशन कंट्रोल एवं कंटेनमेंट में कार्य करने वाली रैपिड रिस्पांस टीम तहसील एवं खण्ड विकास स्तर पर गठित करने के लिए निर्देशित किया।
इसे भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृतियां पर प्रकाश डाला
एवियन इन्फ्लूएंजा के विषय में चर्चा की।
एसीएमओ डॉ ओपी वर्मा ने पशुपालन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, फॉरेस्ट विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा के विषय में संबंधित विभाग के विभागीय जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा की और कार्य योजना के बाद समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए कहा।
इसे भी पढ़ें-आत्महत्या करने से पहले युवक ने बनाई वीडियाे
संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एवियन इन्फ्लूएंजा/बर्ड फ्लू से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं अन्य पहलुओं पर प्रशिक्षण पशु चिकित्साधिकारी देवरनियां डॉ केपी सिंह द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से किया गया। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।