/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/QkwCY87447Eg0GN1qXqq.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत एचडीएफसी बैंक ने बरेली में एक भी लोन स्वीकृत नहीं किया, इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की, बल्कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को सबसे ज्यादा लोन स्वीकृत करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान की जनपदस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सीएम युवा अभियान में पेंडिंग फाइलों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। विशेष कर एचडीएफसी बैंक की शून्य प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 657 फाइल स्वीकृत होने के बाद वितरण के लिए लंबित हैं, लगभग 1500 फाइलें स्वीकृति के लिए लंबित हैं।
जिलाधिकारी ने सभी लंबित फाइलों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का आदेश दिया और यह निर्देशिबरेत किया कि यह योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है इसलिए इसमें सकारत्मक तरीके से अधिक से अधिक लोगों को ऋण वितरण कराने का प्रयास किया जाए। साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरेली ब्रांच को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए।
तहसील स्तर पर लगाए जाएं क्रेडिट कैंप
बैठक में तहसील स्तर पर क्रेडिट कैंप आयोजित करने और उसमें उपायुक्त उद्योग समेत सभी उपजिलाधिकारी, तहसील के बीडीओ, शाखा प्रबंधकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि इस मामले को लेकर आज ही रोस्टर तैयार कर लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, क्षेत्रीय प्रबंधक, सभी शाख प्रबंधक आदि ने प्रतिभाग किया
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शादी की सालगिरह पर डांस करते-करते गश खाकर गिरे व्यापारी वसीम, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा