/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/2k3tameZs1SYiBWryqH5.jpg)
SOURCE : AI
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
खुशी हो या गम हर मौके पर दिल को थामकर रखें। यह कब धोखा दे जाए, और जिंदगी की डोर टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं होता। बरेली शहर के मोहल्ला शाहबाद निवासी एक व्यापारी अपनी शादी की सालगिरह पर डांस करते-करते अचानक गश खाकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। पल भर में जश्न की जगह कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें-मेयर और उनके बेटे को फंसाने के लिए महिला ने खुद पर चलवाई थी गोली
शाहबाद मोहल्ले का मामला, व्यापारी की 25वीं सालगिरह पर मनाया जा रहा था जश्न
बरेली शहर के मोहल्ला शाहबाद निवासी जूता कारोबारी वसीम सरवत की बुधवार दो अप्रैल को शादी की 25वीं सालगिरह थी। इस मौके पर जश्न मनाने की तैयारी पहले से की गई थी। कार्ड छपवाकर रिश्तदारों और नजदीकी लोगों को दावत में बुलाया गया था। सालगिरह कार्यक्रम पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक मैरिज हॉल में रखा गया था। बुधवार शाम अंधेरा होने के साथ रिश्तेदार दावत में पहुंचने लगे। डीजे पर फिल्मी गीतों पर बच्चे डांस कर रहे थे। बाकी लोग भी जश्न में डूबे थे।
यह भी पढ़ें-ठेकेदार ने खोदकर छोड़ दी सड़क, छह महीने से नरक भोग रहे सूफीटोला के लोग
मैरिज हॉल में पहुंचते ही मंच पर जाकर थिरकने लगे वसीम और फराह
रात करीब नौ बजे व्यापारी वसीम सरवत पत्नी फराह के साथ मैरिज हॉल में पहुंचे, और सीधे मंच पर जाकर और थिरकने लगे। मंच पर कुछ देर तक पति-पत्नी ने जमकर डांस किया। उन्हें नहीं पता था कि यह जश्न उनकी जिंदगी की आखिरी खुशी होगा। डांस करते-करते वसीम अचानक गश खाकर नीचे गिर पड़े और फिर नहीं उठ पाए। आसपास खड़े लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़े, लेकिन वसीम को होश नहीं आया। फौरन उन्हें पड़ोस के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें-किसान से रिश्वत मांगने के आरोपी बाबू के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच, अब अफसर नापेंगे या फिर बचाएंगे
गुरुवार को किया गया सुपुर्द ए खास
इस घटना के बाद से परिवार में गम का माहौल है। व्यापारी वसीम की पत्नी फराह शहर के एक बड़े स्कूल में टीचर हैं। पति की मौत के बाद से फरहा बदहवास हालत में हैं। वसीम अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं। गुरुवार सुबह वसीम को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुए व्यापारी वसीम
हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में अलंबे समय से शरीर में खून और हृदय संबंधी विकारों की जांच न कराने पर धड़कन का शॉर्ट सर्किट होना होता है। जैसा इस मामले में हुआ है। मेडिकल की भाषा में इसे कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। इसलिए सांस फूलने या खून की जांच कराने पर कमियां पाई जाएं तो तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना चाहिए।
केक भी नहीं काट पाए व्यापारी वसीम
वसीम की मौत से जश्न के दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग भी हैरान हैं। 25वीं सालगिरह का जश्न केक काटकर मनाया जाना था। मगर वसीम और फराह जश्न के दौरन केक भी नहीं काट पाए। बताते हैं कि वह मैरिज लॉन में पहुंचते ही मंच पर जाकर थिरकने लगे। इसी दौरान हादसा हो गया। फिर तो जश्न की जगह मातम छा गया।