/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/RDGiEp8ezKuOz0NjLpgc.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के पशुपति विहार कॉलोनी में जगतपुर नागरिक सुरक्षा कोर प्रभाग की मासिक बैठक हुई। बैठक आईसीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जगतपुर पोस्ट वार्डन बृजेश कुमार के आवास पर संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें- नकली करेंसी के धंधे का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 51400 के नकली नोट बरामद
बैठक में सभी वार्डन से होली, रमजान और ईद पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था और आपसी सौंदर्य बनाए रखने की अपील की गई। होली और अलविदा की नवाज पर जगतपुर पोस्ट में जनमानस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा भ्रमण प्रस्तावित की गई। पोस्ट वार्डन बृजेश कुमार ने सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में होली दहन के प्रयुक्त स्थान और ईद पर मस्जिदों पर ड्यूटी करने का अनुरोध किया गया है।
यह भी पढ़ें- होली से पहले मौसम अचानक बदला, बादलों के साथ सर्दी भी लौटी... जानिए क्यों
त्योहार मिलजुलकर मनाने की अपील
सेक्टर वार्डन मदन लाल प्रजापति और रामदेही ने अग्निशमन प्रशिक्षण के लिए स्थान प्रस्तावित किए। डिप्टी पोस्ट वार्डन पुष्पकांत शर्मा ने अगामी पर्व पर मिलजुलकर रहने का अनुरोध किया। मासिक बैठक में देवेंद्र कुमार शर्मा, पुष्पकांत शर्मा, मदन लाल प्रजापति, मोहम्मद राजा, मोहम्मद आरिश, मोहम्मद जाकिर, अतुल शर्मा, मोहम्मद हम्माद, संजीव कुमार शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, नेमचंद, मोहम्मद फैसल, गोपाल बाबू, विश्व सक्सेना उपस्थित रहे।