/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/ASvBMoxsUV0vqz8yBQql.jpg)
बरेली में बच्चों को स्कूल किट वितरित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली कॉलेज ग्राउंड में जनसभा के दौरान 933 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए बच्चों को किताबें बांटीं। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे। स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों को टेबलेट वितरण किया।
CM Yogi Adityanath ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। बरेली विकास प्राधिकरण ने अपने पिछले 8 साल के कामों का लेखा-जोखा तैयार करके मुख्यमंत्री के सामने रखा। मॉडल के माध्यम से बीडीए ने अपनी उपलब्धियों को बहुत ही शानदार तरीके मुख्यमंत्री के सामने पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और सेवा आयोजन को श्रम कल्याण मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/16E8cOknx3mWgnNkgrt1.jpg)
बीडीए की आठ साल की प्रमुख उपलब्धियां
1- बीते आठ साल में 6,658 आवासीय भूखंडों का आवंटन।
2- अब तक कुल 309 आवासीय भवनों का निर्माण एवं आवंटन।
3- 559 व्यवसायिक भूखंड और स्कूल, अस्पतलों के भूखंडों का आवंटन
4- प्राधिकरण के लिए 175 हेक्टेयर से अधिक जमीन की आपसी सहमति से खरीदारी करके सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी।
5- 2200 करोड़ रुपये की लागत से ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की शुरुआत।
6- 249.82 करोड़ रुपये की लागत से शहर में सड़क आदि निर्माण और विकास कार्य।
7- 667.17 करोड़ रुपये की लागत से शहर में विकास और निर्माण कार्यों का प्रारंभ।
8- 972.6 करोड़ रुपये प्रतिकर के रूप में किसानों को वितरित।
9- शहर के नजदीक 6 गांव में युद्ध स्तर पर विकास कार्य
यह भी पढ़ें- दंगाई अब भागकर चूहे के बिल में छिप चुके हैं, बरेली में बोले सीएम योगी