/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/0yzOk1t8VaZH9y2ZEsqP.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : सीएम योगी आदित्यानाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि निराश्रित गोवंश समाजवादी पार्टी के देन हैं। जिन्हें गाय के गोबर से दुर्गंध आती है वह गोसेवा कैसे कर सकते हैं। ये अपनी सरकार में गोमाता को अपने मित्र कसाइयों के हवाले कर देते थे। जब हमारी सरकार आई तो हमने इनके मित्र कसाइयों को जहन्नुम में भेजा तो इनको परेशानी होने लगी। बोले- इन्हें गोबर से दुर्गंध आती है मगर अपने कृत्यों से नहीं आती।
सीएम ने कहा कि जब गोवंश को बचाने की चुनौती थी तब बरेली की धरती के सुपुत्र पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश में सात हजार से ज्यादा गोआश्रय स्थलों का निर्माण कराया, जिनमें 14 लाख गोवंशों की देखभाल राज्य सरकार कर रही है। शेष गोवंश की देखभाल अन्नदाता कर रहा है। उन्होंने लोगों को गोवंश पालने की अपील की। साथ ही गोपालन पर सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि के बारे में बताया।
बीमारू से उत्तर प्रदेश बना देश के विकास इंजन
CM Yogi Adityanath ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था। भाजपा सरकार ने इसे बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर देश के विकास का इंजन बनाया। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना पड़ेगा। यूपी अब विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 933 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, बच्चों को बांटी किताबें