Advertisment

पिछली सरकारों में बंदी के कगार पर थे सरकारी स्कूल, अब हो रहे स्मार्ट, बच्चों को मिल रही उत्तम शिक्षा : सीएम योगी

बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद खराब थी। तमाम स्कूल बंदी के कगार की ओर जा रहे थे। बालक- बालिकाओं के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं थी।

author-image
KP Singh
school CM Yogi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद खराब थी। तमाम स्कूल बंदी के कगार की ओर जा रहे थे। बालक- बालिकाओं के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। न स्मार्ट क्लास और न डिजिटल लाइब्रेरी थी।

उन्होंने कहा कि आज मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में 2017 में उनकी सरकार बनने पर एक करोड़ 34 लाख बच्चों ने नामांकन कराया था, इनमें 60% वे थे, जो कभी स्कूल नहीं जाते थे।  उन्होंने कहा कि हमने स्कूलों का कायाकल्प किया। पिछले साल प्रदेश सरकार ने एक करोड़ 91 लाख बच्चों को डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये प्रति बच्चे के खाते में भेजे। 

ऑपरेशन कायाकल्प से बदली स्कूलों की सूरत

CM Yogi Adityanath ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट और पेयजल की व्यवस्था की। स्कूलों में फ्लोरिंग कराई गई। स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी समेत फर्नीचर की व्यवस्था की। बच्चों को साल में दो यूनिफॉर्म, बैग, बॉक्स, स्वेटर सरकार के स्तर से दिया जा रहा है। आज बच्चों को लगता है कि वह भी इस समाज के नागरिक हैं।

कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, खासकर बेटियां

सीएम योगी ने लोगों से आह्वान किया कि वे भी इस अभियान से जुड़कर इसे आगे बढ़ाएं। प्रदेश के हर बच्चे को साक्षर बनाकर सुयोग्य बनाएंगे और प्रदेश के निर्माण में, विकास में उसकी ऊर्जा और उसकी प्रतिभा का लाभ लेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और जनता अपील की कि बच्चों को खासतौर पर बेटी को जरूर स्कूल भेजें। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे यह उनकी जिम्मेदारी है। 

नवाबगंज में अलट आवासीय विद्यालय का किया लोकार्पण

Advertisment

बरेली में जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसके बाद वह बरेली की तहसील नवाबगंज के गांव अधकटा नजराना में निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों को बैग समेत अन्य सामग्री वितरित की। इस दौरान स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-  bareilly news:दंगाई अब भागकर चूहे के बिल में छिप चुके हैं, बरेली में बोले सीएम योगी

CM Yogi Adityanath bareilly news bareilly
Advertisment
Advertisment