Advertisment

सीएम योगी बरेली कॉलेज में करेंगे जनसभा, 932 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अप्रैल को बरेली आ रहे हैं। सबसे पहले वह बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 932.59 करोड़ रुपये की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

author-image
KP Singh
yogi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अप्रैल को बरेली आ रहे हैं। सबसे पहले वह बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 932.59 करोड़ रुपये की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद विकास भवन में समीक्षा बैठक के बाद नवाबगंज में अलट आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरान लगभग फाइनल हो गया है। वह एक अप्रैल को बरेली आएंगे। बरेली आगमन पर सबसे पहले वह बरेली कालेज में जनसभा करेंगे। इस दौरान वह 932.59 करोड़ रुपये की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बरेली कॉलेज में ही स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके बाद कुछ लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। 

समीक्षा बैठक के बाद नवाबगंज होंगे रवाना

बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास भवन सभागार में विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद वह नवाबगंज के गांव अधकटा नजराना में बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना आने के बाद जिला प्रशासन ने उनके आगमन की तैयारियां तेज कर दी हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly News : मुख्यमंत्री योगी के बरेली दौरे से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे अफसर

bareilly bareilly news
Advertisment
Advertisment