/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/q0PU8kUhZS3IlmT3kebg.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक अप्रैल को संभावित दौरे को लेकर बरेली प्रशासन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है। रविवार को एडीजी, कमिश्नर और डीएम समेत तमाम अफसर नवाबगंज में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे, जिसका CM Yogi Adityanath लोकार्पण करने आने वाले हैं। अफसरों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के बाद, जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बरेली की नवाबगंज तहसील के गांव अधकटा नजराना में उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है। एक अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यालय का लोकार्पण करने आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वहां तैयारियां चल रही हैं।
रविवार को एडीजी जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार अटल आवासीय विद्यालय पहुंचे। अफसरों ने विद्यालय के लोकार्पण को लेकर चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई आदि का जो कार्य अधूरा रहा गया है, उसे समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ जग प्रवेश, एसडीएम नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय, सहायक श्रमायुक्त बाल गोविंद, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे।
गोशाला में गंदगी देख जताई नाराजगी
अफसरों ने अधकटा नजराना में ही स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान गोशाला में कई जगह गोबर के ढेर लगे मिले। साथ ही तिरपाल भी गंदे थे। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गोशाला में ऐसे पेड़-पौधों लगाए जाएं, जिनका पशुओं के चारे के लिए उपयोग किया जा सके।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: चलती कार में गैंगरेप के बाद महिला को मारी गई थी गोली