/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/HMIXx9aiGEAQBD853PBU.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद शनिवार को पुलिस वालों ने पुलिस लाइन और थाने-चौकियों में खूब मौज मस्ती की। अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपस में मिलकर होली खोली और एक-दूसरे को रंग-गुलाल से सराबोर कर दिया। होली के गीतों पर जमकर डांस किया, जिनमें एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक भी शामिल रहे।
होली शांति से गुजरी तो जमकर कर मौज-मस्ती
रमजान माह में होली और जुमे की नमाज एक दिन होने से पुलिस अधिकारी पिछले करीब एक महीने से मानसिक तनाव में थे। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अधिकारियों ने दिन-रात एक कर दी। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ हर प्वाइंट पर नजर बनाए रहे। इससे श्रीराम बरात, होली और जुमे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गईं।
इसे भी पढ़ें-नफरती ताकतों के मंसूबों पर होली की सांप्रदायिक एकता ने फेरा पानी
रंग-गुलाल से सराबोर नजर आए पुलिस-अधकारी कर्मचारी
परंपरा के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने की वजह से पुलिस वालों की होली के एक दिन बाद होती है। शनिवार सुबह एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक समेत सभी एसपी, शहर सर्किल के सीओ और पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में एकत्र हुए। फिर सबने मिलकर होली खेली और एक-दूसरे को रगों से सराबोर कर दिया। डीजे पर बजते होली और फिल्मी गीतों पर डांस किया। साथ ही आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। पुलिस लाइन में अलावा एडीजी-आईजी के कार्यालय और जिले के सभी थानों में भी खोली खेली गई।
दूरदर्शन के कलाकारें ने सुनाए होली के गीत
रामपुर से आए दूरदर्शन के कलाकारों की एक टीम शनिवार सुबह पुलिस लाइन पहुंची। टीम ने जश्न में शामिल होकर होली के गीत सुनाए और मोरपंख से बने मोर्छल से चौपाई खोली। उन्होंने बताया कि वे पिछले कई सालों ने बरेली पुलिस लाइन में आ रहे हैं। यहां के अलावा पीलीभीत समेत कई जिले में होली पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे हैं।