Advertisment

आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह ने राजकीय महिला शरणालय का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान, ने वन स्टॉप सेंटर, राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ बरेली का निरीक्षण किया ।

author-image
Sudhakar Shukla
inspection be
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान, ने वन स्टॉप सेंटर, राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ बरेली का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय सद्स्य पुष्पा पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, छाया बढ़बल सहायक अधीक्षिका एवं चंचल गंगवार केन्द्र प्रशासक उपस्थित थीं।

इसे भी पढ़ें-पीएसी सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, पति गंभीर

संस्था की सफाई व्यवस्था मिली सामान्य

निरीक्षण के समय संस्था की साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी। संस्था में आवासित संवासिनियों द्वारा बनायी गयी क्राफ्ट सामग्री जैसे-फोटो फ्रेम, पेपर वेट, पर्स, वाल हैंगिंग, झुमके, भगवान के वस्त्र देखकर आयोग की अध्यक्ष ने उनकी सराहना की।

इसे भी पढ़ें-Shivanand Shastri "संजय" के महामंडलेश्वर बनने पर होगा सम्मान

संवासिनियों को कौशल विकास से जोड़ने पर जोर

महिला आयोग की अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि संस्था में निरूद्ध संवासिनियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास के अन्तर्गत संवासिनियों की इच्छानुसार रोजगार का प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़वाना सुनिश्चित करें। महिला आयोग कीअध्यक्ष द्वारा वन स्टॉप सेंटर बरेली का भी निरीक्षण किया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष ने निरीक्षण के समय सेंटर में उपस्थित पीड़िताओं के साथ वार्ता की।

Advertisment
Advertisment