/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/qwXxTyDZ9lO8yMv4YDBT.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। कलेक्ट्रेट में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की गई है। वार्षिक निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने एक कंप्यूटर ऑपरेटर को ड्यूटी के दौरान गाना सुनते पकड़ा, जिसे तत्काल हटा दिया गया। इसके अलावा, सहायक भूलेख अधिकारी अनिल कुमार को लापरवाही के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने कहा कि अभिलेखों में सुधार के लिए निर्धारित समय दिया जाएगा, ताकि प्रशासनिक कार्यों में कोई बाधा न आए।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
बुधवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब वे कमरा नंबर सात में स्थित निकाय पटल का जायजा ले रही थीं, तभी वहां गाने की आवाज सुनाई दी। कमिश्नर ने तुरंत इस पर सवाल किया, तो निकाय सहायक ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष पांडेय ने गाना बजाया था। इस अनुशासनहीनता पर कमिश्नर ने सख्त नाराजगी जताई और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद ऑपरेटर को तत्काल पद से हटा दिया गया।भूलेख विभाग में गड़बड़ियों पर सख्त रुख
निरीक्षण के दौरान भूलेख कार्यालय में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निलंबित लेखपालों से संबंधित अभिलेख अव्यवस्थित पाए गए, जिससे कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सहायक भूलेख अधिकारी अनिल कुमार को इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। अनिल कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अभिलेखों को दुरुस्त करने के लिए समय दिया जाएगा। कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।