Advertisment

संविदा कर्मचारी ने लगाई फांसी

राजेन्द्र नगर उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात कर्मचारी ने गत रात्रि फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अफसरों पर हत्या का आरोप लगाया है।

author-image
Sudhakar Shukla
sucide
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

बरेली। राजेन्द्र नगर उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात कर्मचारी ने गत रात्रि फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अफसरों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजीव पर घोटाले की रकम चुकाने का दबाव था। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी 32 वर्षीय राजीव पुत्र अजय का शव घर में कुंडे से लटका मिला।

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में बेरोजगारो को 5 लाख का ऋण

कमरे में कुंडे के सहारे लटका हुआ मिला शव।

Advertisment

उनके भाई संजू ने बताया कि रोज की तरह ड्यूटी कर राजीव सोमवार शाम घर आए थे। रात में करीब 10 बजे पड़ोसी से पता लगा कि उनका शव कमरे में कुंडे के सहारे लटका हुआ है। पड़ोसियों की मदद से उनको उतारा गया और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उन्होंने मृत घोषित कर दिया। राजीव की 2 साल पहले पूजा से शादी हुई थी। उनके 10 माह के दो जुड़वा बच्चे हैं।

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले 25 बाइक सवारों का हुआ चालान

बिजली उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी थे।

Advertisment

मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजीव राजेंद्र नगर के बिजली उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी थे। वह बिलिंग निकालने का काम करते थे। आरोप लगाया कि इसको लेकर उनके साथियों ने घोटाला कर दिया था। राजीव पर घोटाले की रकम को चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थे। शायद उन्होंने इसीलिए आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

Advertisment
Advertisment