/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/n9zVRpK1kcbbn2QVGnMu.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। राजेन्द्र नगर उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात कर्मचारी ने गत रात्रि फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अफसरों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजीव पर घोटाले की रकम चुकाने का दबाव था। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी 32 वर्षीय राजीव पुत्र अजय का शव घर में कुंडे से लटका मिला।
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में बेरोजगारो को 5 लाख का ऋण
कमरे में कुंडे के सहारे लटका हुआ मिला शव।
उनके भाई संजू ने बताया कि रोज की तरह ड्यूटी कर राजीव सोमवार शाम घर आए थे। रात में करीब 10 बजे पड़ोसी से पता लगा कि उनका शव कमरे में कुंडे के सहारे लटका हुआ है। पड़ोसियों की मदद से उनको उतारा गया और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उन्होंने मृत घोषित कर दिया। राजीव की 2 साल पहले पूजा से शादी हुई थी। उनके 10 माह के दो जुड़वा बच्चे हैं।
इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले 25 बाइक सवारों का हुआ चालान
बिजली उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी थे।
मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजीव राजेंद्र नगर के बिजली उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी थे। वह बिलिंग निकालने का काम करते थे। आरोप लगाया कि इसको लेकर उनके साथियों ने घोटाला कर दिया था। राजीव पर घोटाले की रकम को चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थे। शायद उन्होंने इसीलिए आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।