/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/n4NliLfhyxJBZ8EyNqac.jpg)
Photograph: (यंग भारत न्यूज।)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के सूफीटोला वार्ड में ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोद डाली लेकिन काम पूरा नहीं कराया, इस वजह से छह महीने से सूफीटोला के लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। बृहस्पतिवार को सूफीटोला की महिलाओं ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त को शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की।
बरेली के वार्ड-78 सूफीटोला में स्थित मलिन बस्ती में शफाअत के मकान से जाहिद के मकान तक 200 मीटर सीवर लाइन डालने का काम शुरू कराया गया था। ठेकेदार ने 100 मीटर तक सीवर लाइन डालने का काम पूरा करने के बाद अधूरा छोड़ दिया। छह महीने से करीब सौ मीटर सड़क खुदी पड़ी है। जिससे लोगों का निकलना दूभर हो गया है। लोगों ने मामले की शिकायत नगर निगम के अफसरों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बृहस्पतिवार को तमाम महिलाएं एकत्र होकर नगर निगम पहुंचीं और नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देकर सीवर लाइन का काम पूरा कराने की मांग की। इस पर नगर आयुक्त ने उन्हें जल्द ही काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान महताब, रेशमा, शबाना, आशिया, फिरदौस, आलिया, मेहनाज, नजमा, मोहम्मद आरिफ, ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
सीवर का काम पूरा न होने से अटका सड़क निर्माण
सीवर का काम पूरा न होने की वजह से इस गली में सड़क निर्माण भी अटका हुआ है। सड़क निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने अपना काम पूरा करा दिया है, केवल इसी हिस्से पर सड़क पड़ने से रह गई है। इस वजह से उसका भुगतान भी अटका हुआ। पार्षद जैनब परवीन के मुताबिक गली के पानी का निकास न होने पाने की वजह से गंदगी भी फैल रही है। लोगों का आना-जाना भी दूभर है। इस वजह से लोगाें में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : किसान से रिश्वत मांगने के आरोपी बाबू के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच, अब अफसर नापेंगे या फिर बचाएंगे