/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/rUWZaNn819y5E3GVLGij.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बरेली में राज्यपाल संतोष गंगवार के आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। मुलाकात के दौरान बरेली के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने जल शक्ति मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास को लेकर अपनी अपेक्षाएं भी साझा कीं।
उपस्थित गणमान्य लोग
भेंट वार्ता के दौरान मेयर डॉ. उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार, एमएलसी बोहरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर श्रुति गंगवार, राजकुमार शर्मा, उदय भान कटिहा, नन्हेंलाल गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन आर्य, पूर्व पार्षद अतुल कपूर, वरिष्ठ भाजपा नेता भुजेंद्र गंगवार, शशिकांत गौतम, पार्षद रामपाल गंगवार और विष्णु शर्मा ने जल शक्ति मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
शिष्टाचार भेंट वार्ता
यह शिष्टाचार भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राज्यपाल संतोष गंगवार से प्रदेश के समग्र विकास, जल प्रबंधन और जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। दोनों नेताओं ने वर्तमान योजनाओं की प्रगति और भविष्य की दिशा पर भी विचार-विमर्श किया।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: कहां से आए 15.73 लाख रुपये...खाता धारक पर एफआईआर...होगी जांच