/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/nEpi7fVkAkPq7KSf8JEf.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
साइबर ठग ग्रामीण इलाकों के लोगों को थोड़े से पैसों का लालच देकर कानूनी शिकंजे में फंसा रहे हैं। बरेली में कई मजदूरों और छोटे किसानों के खाते में लाखों की रकम ट्रांसफर कराई जा रही है, जिसे तुरंत ही निकाल लिया जाता है। शासन स्तर से ऐसी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। बरेली में भोजीपुरा के बाद अब शाही थाना क्षेत्र के एक मजदूर के खाते में 15 लाख रुपये से ज्यादा का लेनदेन होने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। खातों में आने वाली रकम के पीछे साइबर ठगी मानी जा रही है।
24 मई को जयवीर के खाते में पहुंचे थे 15.73 लाख रुपये
बरेली के थाना शाही में तैनात दरोगा सुधीर कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार जुन्हाई गांव निवासी जयवीर का बचत खाता मीरगंज स्थित केनरा बैंक शाखा में है। पिछले वर्ष 24 मई को इस खाते में 15.74 लाख रुपये डाले गए थे। उसी दिन 15.73 लाख रुपये जयवीर के खाते से निकाल लिए गए। शासन स्तर पर एजेंसियों की जांच में लेनदेन संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जांच कराने के निर्देश दिए गए। जांच के बाद दरोगा सुधीर कुमार ने जुन्हाई गांव निवासी जयवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
भोजीपुरा के आरिश के खाते में हुआ 14.66 लाख का लेनदेन
इसी तरह दूसरी एफआईआर भोजीपुरा थाने में गांव सैदपुर सरौरा निवासी आरिश के खिलाफ शुक्रवार को दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक आरिश ने अलीनगर में एकनिजी बैंक में 28 अगस्त 2023 को खाता खुलवाया था। 28 अगस्त 2023 से 25 सितंबर 2024 तक 997 बार उसके खाते में लेन-देन हुआ। इसमें 350 बार धनराशि जमा कराई गई, और 647 बार रुपये निकाले गए। आरिश के खाते में 14.66 लाख रुपये जमा हैं। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि उसके नाम न कोई जमीन है, न ही व्यापार। इसकी जांच भी शासन स्तर से कराई गई थी।
यह भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी: पूर्व ब्लॉक प्रमुख और ठेकेदार को बड़ा पद दिलाने का आश्वासन