/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/fgV5Y6jZpiwszq1Z4pDx.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। नगर पालिका आंवला द्वारा समूचे कस्बे का कूड़ा एकत्र करके उसे जला दिया जाता है, जिससे पर्यावरण दूषित होता है। इतना ही नहीं मंगलवार को कूड़े के साथ गोवंश को जिंदा जला दिया गया। यह आरोप आंवला की कालीधाम कॉलोनी में रहने वाले आशीष हिंदू का है। उन्होंने इस मामले को लेकर आंवला थाने में शिकायती पत्र भी दिया है।
आंवला नगर पालिका का मामला, कूड़ा जलाकर फैलाया जा रहा प्रदूषण
आशीष हिंदू ने आंवला थाने में दी तहरीर में बताया कि सोसायटी के सामने मनौना निकट बेहटा थाना आंवला में सड़क किनारे नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से कूड़ा डाला जा रहा है। कई बार मना करने के वावजूद यहां एकत्र कूड़े में आग लगा दी जाती है, जिससे वायू प्रदूषण बढ़ रहा है। लगातार कूड़ा जलाने और पर्यावरण दूषित होने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष आबिद अली का विवादित ऑडियो वायरल
नगर पालिका ने एकत्र किए कूड़े में गोवंश जिंदा जलाने का आरोप
आशीष का आरोप है कि मंगलवार को नगर पालिका ने एकत्र किए कूड़े में गोवंश को जिंदा जला दिया गया है। इसकी सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर जाकर देखा। उनका कहना है कि न जाने कब से ऐसा घिनौना कृत्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज मिला है। उनका कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष पहले भी महाकुंभ पर टिप्पणी करके सनातन और हिन्दू धर्म को अपमानित करने का प्रयास कर चुके हैं।