/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/fAtSJ057a8k7U0pvFAo3.jpg)
बरेली। लोकसभा का टिकट न मिलने पर सपा से बागी होकर बसपाई हुए आंवला नगर पालिका के चेयरमैन आबिद रजा का महाकुंभ पर विवादित बयान आया हैं। उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह एक युवक से कह रहे हैं कि पहले कुंभ से जान बचाकर तो वापस आ जाओ।
आबिद अली का विवादित बयान, बोले- जो जा रहा वो बचकर नहीं आ रहा
दरअसल वायरल ऑडियो में आबिद अली एक युवक से बात करते सुनाए दे रहे हैं, जिसमें वह युवक से किसी काम के बारे में पूछते हैं कि वह हुआ या नहीं तो युवक कहता है कि अभी वह बाहर हैं। इस पर वह उसकी लोकेशन पूछते तो युवक बताता है कि वह महाकुंभ में आया हुआ हैं। इस पर आबिद अली कहते हैं कि पहले वहां से बचकर आ जाओ, वहां जो जा रहा हैं बचकर नहीं आ रहा।
इसे भी पढ़ें-लेखपाल और पुलिस पर भूमाफिया से मिलीभगत कर जमीन पर अवैध कब्जा कराने का आरोप
चेयरमैन पर भड़का युवक, सुनाई खरीखोटी
जैसे ही आबिद अली युवक से यह कहते हैं कि वह कुंभ से जान बचाकर आ जाए तो वह भड़क जाता है और आबिद अली को खरीखोटी सुनाने लगता हैं। कहता है कि वह कैसी बात कर रहे हैं। क्या जो भी कुंभ जा रहा है वह मर जा रहा हैं। इस पर आबिद अली सफाई देने की कोशिश करते हैं। इस पर युवक कहता है कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो वह इस तरह की बयानबाजी कतई बर्दास्त नहीं करता। वह हैं इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह रहा।
इसे भी पढ़ें-दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरित करने को तहसीलों में लगेंगे शिविर
सांसद की कुर्सी पाने के लिए सपा से हो गए थे बागी
आबिद अली पहले सपा में हुआ करते थे और 2024 लोकसभा चुनाव में सपा से टिकट की आस लगाए बैठे थे मगर सपा ने उनकी जगह नीरज मौर्य को टिकट दे दिया, जिससे कुर्सी की लालसा में वह सपा से बागी हो गए और बसपा से टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतर गए लेकिन चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। फिलहाल वह बरेली की आंवला नगर पालिका के चेयरमैन हैं। हालांकि बागी होने के बाद भी सपा ने आबिद अली को पार्टी से निस्कासित नहीं किया। ऐसे में उनके सपाई और बसपाई होने पर सवाल बना हुआ हैं।
इसे भी पढ़ें-डेंटल और ओरल हेल्थ हाइजीन के लिए जागरूकता अभियान
सपा जिलाध्यक्ष बोले- जो चला गया उसे क्या निकालना
लोकसभा का टिकट न मिलने पर सपा से बागी होकर बसपा से चुनाव लड़े आबिद अली को पार्टी ने निष्कासित नहीं किया हैं। इस पर सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप से उनके निष्कासित न किए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो चला गया उसे क्या निकालना। हालांकि उन्होंने ऑडियो की जानकारी से इन्कार किया।