Advertisment

दादा मियां मस्जिद : तरावीह नमाज में कुरआन मुकम्मल

रमजान माह में हर तरह इबादत का दौर चल रहा है। बरेली के खन्नू मोहल्ला में स्थित दादा मियां मस्जिद में 14 रमजान को कुरआन मुकम्मल का जश्न मनाया गया। मस्जिद में हाफिज जिया उर रहमान ने तरावीह की नमाज अदा कराई और कुरआन शरीफ सुनाया। 

author-image
KP Singh
नमाज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। रमजान माह में हर तरह इबादत का दौर चल रहा है। बरेली के खन्नू मोहल्ला में स्थित दादा मियां मस्जिद में 14 रमजान को कुरआन मुकम्मल का जश्न मनाया गया। मस्जिद में हाफिज जिया उर रहमान ने तरावीह की नमाज अदा कराई और कुरआन शरीफ सुनाया। 

यह भी पढ़ें- बाल यौन शोषण के मामलों में कानूनी और सामाजिक चुनौतियों पर प्रहार करती डॉ. अमित और एडवोकेट प्रीती वर्मा की किताब

मौलाना आजम रजा ने रमजान की फजीलत को बयां किया। मुतावली डॉ. वसी अहमद अनवर ने एहले मोहल्ला की जानिब से हाफिज और इमाम साहब को तोहफों से नवाजा। 

बरेली हज सेवा समिति के पम्मी खां वारसी ने दी मुबारकबाद

इस मौके पर डॉ. परवेज सिद्दीकी, हाजी नौशाद अली खान, डॉ. वसी अनवर, बब्बू रजी अनवर, फाहद जीशान रूफी, हाजी शाहबाज खान, साहिर नियाजी,आमिर खान, जफर अनवर, मेहताब वारसी, अंबर अतहर, जावेद अहमद, लक्मान, अजहर बेग, हाजी अजमी शकील सीटू, अनवर आदि नमाजी शामिल रहे। बरेली हज सेवा समिति के पम्मी खां वारसी ने सभी को मुबारकबाद पेश की।

Advertisment
Advertisment