Advertisment

'डर और नफरत की राजनीति बंद करें.. ' मौलाना शहाबुद्दीन ने BJP नेता पर साधा निशाना

भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आबादी के नाम पर डर फैलाना बंद करें। उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या को लेकर चिंता है तो सरकार जनसंख्या नीति लाए।

author-image
Suraj Kumar
shahbuddin
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, आईएएनएस। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर सख्त ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अगर संगीत सोम को आबादी बढ़ने की चिंता है तो केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है, वह जनसंख्या नीति लेकर आएं।  मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "संगीत सोम कह रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले पाकिस्तान बन जाएंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपको आबादी की इतनी चिंता क्यों है? अगर चिंता है तो हुकूमत आपकी है, जनसंख्या नीति लाएं और उससे आबादी को कंट्रोल करें, लेकिन मुसलमानों की बढ़ती हुई आबादी को दिखाकर हिंदुओं को डरा कर राजनीति न करें।"

बीजेपी वोट बैंक की राजनीति बंद करे 

उन्होंने आगे कहा, "लोगों को डराना-धमकाना और वोट बैंक की राजनीति करना बंद करें। औलाद होना या न होना, यह अल्लाह की नियामतों (आशीर्वाद) में से एक है। सोचिए उन मां-बाप के बारे में जिनके यहां कोई औलाद नहीं है। औलाद अल्लाह की बहुत बड़ी नेमत है, इसका मजाक न उड़ाएं।" मौलाना शहाबुद्दीन ने 1947 के विभाजन का हवाला देते हुए कहा, "1947 में जो गलती मुस्लिम नेताओं और अवाम ने की थी, वह अब दोबारा मुसलमान नहीं करेगा। आज का मुसलमान जागरुक और समझदार है। इसलिए दावे से कह रहा हूं कि भारत में से अब न कोई पाकिस्तान बन सकता है और न कोई बांग्लादेश बन सकता है।"

दूसरों की आस्‍था को ठेस न पहुंचाएं- शहाबुद्दीन

इस दौरान, मौलाना शहाबुद्दीन ने मुरादाबाद में 'बैंड बाजा' विवाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें आईं कि मुस्लिम हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगाकर बैंड-बाजा पार्टी का संचालन करते हैं। शहाबुद्दीन ने अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे मुसलमान दूसरे कारोबार करें, वे ऐसा कोई काम न करें जो नाजायज हो और जिससे दूसरों की आस्था को ठेस पहुंचती है।

Advertisment
Advertisment