/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/SPQUr7ByWjPyAp1aCEiW.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जालौन के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर कश्यप, निषाद समाज के लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को फूलन जनता पार्टी के कार्याकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- दूल्हा बिस्तर पर पड़ा सोता रहा, दुल्हन घर से फरार
कुछ दिन पहले जलौन के गांव भिठारा निवासी आशीष द्विवेदी ने एक्स पर पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद से कश्यप, निषाद समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में जालौन के ही कदौरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सत्य प्रकाश निषाद ने आशीष द्विवेदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निषाद समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly Police ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
कलक्ट्रेट परिसर में गूंजे नारे, न्याय की मांग
शुक्रवार को फूलन जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया, जिसमें आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष मिश्री लाल राजपूत, रामनिवास कश्यप समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।