/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/TOWlObJfzz5Jv6tBTCjU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly Police ने खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
कैंट थाना पुलिस को बुधवार रात नकटिया चौकी क्षेत्र में कृष्णा कॉलोनी के पास खंडहर में अवैध शस्त्र फैक्टरी चलने की सूचना मिली। सूचना पर कैंट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खंडहर की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने सभी छह आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- नौ दिन से लापता युवक की लाश पानी भरे गड्ढे में मिली, पत्नी बोली-हत्या कर फेंका गया
पकड़े गए आरोपी बारादारी थाने क्षेत्र के कालीबाड़ी में रहने वाले राजेश, राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा, अभिषेक, प्रेम कच्छू उर्फ किच्छू, आकाश और अक्षय हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 बंदूक, 2 तमंचे, 3 अर्द्ध निर्मित तमंचे, 37 कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अवैध असलहा बनाने का धंधा करते हैं, इसके आलवा वे पुराने तमंचों को रिपेयर करने का काम भी करते थे। तमंचों को बेचकर जो भी पैसा मिलता था वह आपस में बांट लेते थे। इसी से उनका परिवार चल रहा था। बुधवार रात भी वे खंडहर में असलहे बना रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना कैन्ट, बरेली #bareillypolice द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद, संलिप्त 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 03 बन्दूक, 02 तमंचा 315 बोर, 03 तमंचा अर्द्ध निर्मित, 37 जिन्दा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामदगी के सम्बन्ध में #SPCity की बाइट।#UPPolicehttps://t.co/CEi5YgPnFmpic.twitter.com/X1JVB4Ik6g
— Bareilly Police (@bareillypolice) March 20, 2025
यह भी पढ़ें- उपभोक्ता से 20 रुपये लेकर जमा नहीं किया बिल, एसएसओ बर्खास्त
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सीओ फर्स्ट के नेतृत्व में कैंट थाना पुलिस ने नकटिया क्षेत्र में कृष्णा कॉलोनी में खड़हर के अंदर चल रही अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन में कोतवाली पुलिस का भी सहयोग रहा। आरोपियों के पास से कुल आठ असलहे बरामद हुए हैं, इनमें से तीन अर्द्ध निर्मित हैं। इसके अलावा 37 कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- विजीलेंस टीम का फरीदपुर में छापा, संविदा कर्मी के घर 90 बिजली के मीटर पकड़े गए, एफआईआर
चिरकुंडा का है लंबा आपराधिक इतिहास
अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाते पकड़े गए राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा का लंबा आपराधिक इतिहास। उसके खिलाफ बरेली के विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं, इनमें से तीन बारादरी, दो प्रेमनगर, एक-एक कोतवाली और थाना कैंट में दर्ज हैं। चिरकुंडा हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके अलावा आकश पर एक मुकदमा सुभाषनगर और दूसरा कैंट में दर्ज है।
तीन साल पहले चिरकुंडा पर हो चुका है जानलेवा हमला
जुआ और सट्टे के विवाद में कालीबाड़ी निवासी राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा पर 13 जुलाई 2022 की रात जानलेवा हमला हुआ था। कोतवाली क्षेत्र में साहू गोपी नाथ स्कूल के पास बाइक सवार लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसके मामले में चिरकुंडा की पत्नी ने उसके दोस्त विशाल और राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हमले में चिरकुंडा गंभीर घायल हुआ था उसका दिल्ली में काफी समय इलाज चला। ठीक होने के बाद फिर वह जरायम में दुनिया में उतर आया।