/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/gFr68BKquA85B9sdYcQp.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर।
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा।
महावीर विक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी।
कंचन बरन विराज सुवेसा,
कानन कुंडल कुंचित केशा...।
इसे भी पढ़ें-टीकाकरण अभियान में जिला पंचायत सदस्यों की भागीदारी
श्री हरि मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
मंगलवार को श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद हनुमान जी की आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। बाद में देर शाम भगवान कृष्ण और बालाजी महाराज के भजन कीर्तन पर भक्त झूमते रहे।
इसे भी पढ़ें-आईके कलेक्शन और ठेकेदार इलेवन सेमी फाइनल में
हरि संकीर्तन मंडल ने भजनों से बांधा समा
उससे पूर्व हरि संकीर्तन मंडल द्वारा जुगल जोड़ी सरकार के श्रीचरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजिरी दी। हरि मंदिर प्रांगण को कृष्णमय बना दिया। मंदिर कमेटी के सचि रवि छाबड़ा ने बताया कि श्री हरि मंदिर में इस तरह से भगवान बजरंग बली के सामुहिक पाठ और आरती पिछले कई वर्षों से जारी है। बरेली वासियो श्रद्धालु से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की प्रार्थना है । अंत मे उपास्थित भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।