Advertisment

महाशिरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव भजनों पर झूमे श्रद्धालु

मानव सेवा क्लब की ओर से महाशिवरात्रि से पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय के सभागार हुआ। इस दौरान शिव भजनों के प्रस्तुतिकरण से वातावरण शिवमय हो गया।

author-image
KP Singh
महाशिवरात्रि
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से महाशिवरात्रि से पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय के सभागार हुआ। इस दौरान शिव भजनों के प्रस्तुतिकरण से वातावरण शिवमय हो गया। कार्यक्रम में शिव भजनों की शानदार प्रस्तुति सुनकर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए।

यह भी पढ़ें- Mahashivratri : बरेली में आज शाम से भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

गायक प्रकाश चंद्र सक्सेना ने जय-जय शिव शंकर कांटा लगे न कंकड़ गाकर श्रोताओं से वाहवाही लूटी। क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने सुबह-सुबह लो शिव का नाम, कर ले बंदे सब काम प्रस्तुत करके वातावरण भक्तिमय कर दिया। अरुणा सिन्हा का शिव के चरणों में जो मांगो वही मिलेगा, मंजू लता का चलो श्याम सुंदर मिलने को भोले सुनकर श्रद्धालु झूम उठे।

Advertisment

भजन सुनकर पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

कार्यक्रम में रीता सक्सेना, प्रीति, मंजू लता, शोभा सक्सेना, कल्पना, शकुन, रश्मि, जितेंद्र, मुकेश सक्सेना, सत्येंद्र सक्सेना, मधु, निधि मिश्रा, अजय चौहान ने भी भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान नोएडा से आए भजन गायक अनिरुद्ध कुमार अनु को क्लब के पदाधिकारियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इन्द्र देव त्रिवेदी, जितेंद्र, रश्मि, अविनाश, राजेश सक्सेना, बीना शर्मा, प्रदीप माधवार, रीतेश साहनी, अंजलि सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment