/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/HTKqUTyysBVp50PhGjpw.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके तहत आज 25 फरवरी की शाम 6:00 बजे से कल शाम 6:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly : सिविल लाइंस में दिनदहाड़े मां-बेटी से लूट, किन्नर के भेष में आए थे लुटेरे
इन मार्गों से प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
1- परसाखेड़ा रोड नंबर-एक से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
2-विलवा पुल, लालपुर कट और विलयधाम से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
3- नवदिया झादा से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
4- ट्रांसपोर्टनगर, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
5- रामगंगा तिराहा से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
6- बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly : दुल्हन की पहनाई वरमाला उतारकर दोस्त के गले में डालने वाले दूल्हे पर FIR
इन मार्गों से निकाले जाएंगे भारी वाहन
1- दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें, जिनको बदायूं की तरफ जाना है, झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा से भमोरा होते हुए जा सकेंगी।
2- नैनीताल की ओर से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बस जिनको बदायूं जाना है, वह भी इसी मार्ग से जा सकेंगे।
3- पीलाभीत की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं जाना है, वह भी इसी मार्ग से जा सकेंगे।
4- दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें, जिनको लखनऊ जाना है वह बड़े बाईपास से झुमका, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर जा सकेंगे।
5- लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए बड़ा बाईपास से जा सकेंगे।
6- बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको बरेली आना है। भमोरा से देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, इन्वर्टिस यूनिर्वसिटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें, जिनको दिल्ली जाना है वह बड़े बाईपास से दिल्ली जाएंगे।
7- बदायूं व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी।
8- दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें मिनी बाईपास से इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा से सेटेलाइट तक आ सकेंगी।
यह भी पढ़ें- ACP Kalpana Saxena पर हमला करने वाले तीन सिपाहियों समेत चार दोषियों को 10-10 साल की सजा
यहां कार, टैक्सी और ऑटो का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
1- कुदेशिया अंडरपास से अलखनाथ मंदिर की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो, मैजिक, मैक्स आदि नहीं आ सकेंगे।
2- किला क्रासिंग से अलखनाथ मंदिर की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक, मैक्स आदि नहीं जा सकेंगे।
3- श्यामतगंज, बरेली कॉलेज गेट की तरफ से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक, मैक्स आदि कालीबाड़ी की तरफ नही जा सकेंगे।