/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/7rvoFHLYoxZdvS7UqqE7.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है। इस भीषण हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर से पूरे देश में शोक और गुस्सा व्याप्त है। आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने की इस नृशंस घटना के खिलाफ बरेली में भी विरोध की आवाजें बुलंद हो रही हैं।
आज वातसल्य सेवा संस्थान, रेज़ीडेंसी गार्डन में दिव्यांग बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और "आतंकवाद मुर्दाबाद" के नारे लगाए।
दिव्यांग बच्चों की प्रधानमंत्री से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील
दिव्यांग बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि इस आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस घटना को इस्लामिक आतंकवाद की भयावह तस्वीर बताते हुए कहा कि हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर और कपड़े उतरवाकर लोगों की पहचान की, जिसके बाद उनकी हत्या की गई। यह एक गहरी साजिश और मजहबी नफरत का स्पष्ट संकेत है। बच्चों ने मांग की कि इस कायराना हरकत का ऐसा जवाब दिया जाए जिसे उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें।
संस्थान की चेयरमैन चेतना सक्सेना ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला देश पर हमला है और इसका उत्तर भी ऐसा होना चाहिए जो दुनिया के लिए एक मिसाल बन जाए। उन्होंने बिना किसी किंतु-परंतु के आतंकवादियों के पूर्ण दमन की बात कही, चाहे वे सीमा के इस पार हों या उस पार। उन्होंने कहा कि भारत के जवाब की गूंज पूरे विश्व में सुनाई देनी चाहिए और इससे कम कुछ भी राष्ट्र को स्वीकार्य नहीं होगा। सक्सेना ने स्पष्ट किया कि आतंकवादियों का कोई धर्म या पंथ नहीं होता।
इस अवसर पर चेयरमैन चेतना सक्सेना, सचिव साहिल सक्सेना, हिमांशु, प्रतीक, ओम, आशुतोष, राधिका, सोनम, अयान, सुधन, तनसुका, हंस, यश, पीहू, शिव, गौरव, वंश, उदित, भावना सक्सेना, निधि सक्सेना, प्रीति सक्सेना, सरिता तलवार, डॉक्टर गिरीश दत्त शर्मा, डॉक्टर इंद्रेश गुप्ता, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर शीबा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और दिव्यांग बच्चों के इस विरोध प्रदर्शन में अपना समर्थन व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें-हांडा पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान, छात्रों को आग से बचाव के तरीके सिखाए गए