/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/ttHnCjs2akofgSjwtb3m.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
हांडा पब्लिक स्कूल, मॉर्डन विलेज, दोहना में अग्नि शमन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्रा ने की, जिन्होंने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा के महत्व तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
अपने संबोधन में उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को आग की प्रकृति और उसके विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने आग बुझाने की विभिन्न तकनीकों और सावधानियों पर प्रकाश डाला, जबकि सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने आग बुझाने के उपकरणों के प्रकार, उनके उपयोग तथा रखरखाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
इसके पश्चात, डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों के समक्ष अग्नि शमन के विभिन्न तरीकों का जीवंत प्रदर्शन किया। यह व्यावहारिक सत्र सभी वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन और देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर अग्नि सुरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सीखे।
विद्यालय में अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण सहभागिता
विद्यालय के कर्मचारियों, विद्यार्थियों और प्रबंधन ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अत्यंत उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया। इस अवसर पर राकेश मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के विस्तृत और सरल उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या दमयंती ने भी स्वयं बाल्टी की सहायता से आग बुझाने का प्रदर्शन कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक सुश्री प्रवीन हांडा ने इस अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। आज के इस सफल आयोजन में सेक्टर वार्डन श्याम कृष्ण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें-आईवीआरआई में विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर, 83 श्वानों का हुआ टीकाकरण