/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/amVgAe6DQPV3MRi5daJV.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
लंबित पुराने वादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तहसील आंवला का औचक निरीक्षण किया। तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि धारा-34 के पुराने केस की अधिक पेंडेंसी है। संबंधित अधिकारियों को लम्बित वादों का निस्तारण अति शीघ्र करने के निर्देश दिये। धारा-67, धारा-116, धारा-33, निर्विवाद, उत्तराधिकार के प्रकरणों को यथा समय निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसे भी पढ़ें-बिशप मंडल इंटर कॉलेज में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
अभिलेखागार का रख-रखाव सही तरीके से न पाये जाने पर जतायी नाराजगी
डीएम ने कहा कि राजस्व वादों सम्बन्धी जो भी फाइले कंप्यूटर पर नहीं खुल रही हैं। उनके संदर्भ में एनआईसी से वार्ता कर निस्तारण किया जाए। एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में पटलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। रजिस्टर में अंकित फाइल का सीरियल नंबर भी चढ़ाया जाए।
इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले 25 बाइक सवारों का हुआ चालान
अभिलेखागार के रख-रखाव से संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
अभिलेखागार रख-रखाव अच्छे से नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभिलेखागार के रख-रखाव से संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और अभिलेखागार के रख-रखाव में अति शीघ्र सुधार लाया जाए। उप जिलाधिकारी से तहसील में जन सामान्य की शिकायतों की पेंडेंसी शीघ्र निस्तारण करें। एसडीएम आंवला नहने राम, तहसीलदार आंवला सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।