/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/1j7SH3xQ2gHUuKSwgFXC.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज प्रत्येक दिवस की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनी। डीएम ने कहा कि अफसर जनता की दिक्कतें ध्यान से सुने और उनका निस्तारण करें। डीएम ने कहा कि कोई भी अफसर या कर्मचारी जनता के प्रति लापरवाही बरतने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
डीएम ने जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका शत प्रतिशत निराकरण किया जाये।
पुलिस व राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर जाकर करेगी कार्रवाई
जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी शिकायतें आ रही है। उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं। शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें-आध्यात्मिक आस्था के रंग में रंगा सुभाष नगर का जागरण समारोह