/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/yJggQctrmVrP9h0A9Qo2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के सुभाष नगर स्थित पाल कॉलोनी में आयोजित माता दुर्गा जी के भव्य जागरण का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बिंदु सक्सेना और राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेंद्र पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। पाल छात्रावास युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री आदेश पाल एवं उनकी टीम ने दोनों विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें विधिवत माता रानी के दर्शन कराए।
कमेटी के अध्यक्ष आदेश पाल ने इस अवसर पर बताया कि उनकी युवा कमेटी पिछले 16 वर्षों से लगातार क्षेत्रवासियों के सहयोग से हर वर्ष माता दुर्गा का जागरण आयोजित करती आ रही है। जागरण से एक दिन पहले भंडारे का आयोजन किया जाता है और अगले दिन सनातन धर्म को जागृत करते हुए माता दुर्गा की आराधना की जाती है, जिससे क्षेत्र के सभी सनातनियों में सुख, समृद्धि, प्रेम और सद्भावना बनी रहे और विश्व का कल्याण हो। उन्होंने राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना और राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन और स्वागत किया।
विश्व कल्याण और सद्भावना के लिए करें धार्मिक आयोजन :बिंदु सक्सेना
राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने पाल छात्रावास युवा कमेटी के अध्यक्ष, आयोजकों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता रानी की कृपा से उन्हें इस पावन जागरण में आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की कि यह कमेटी इसी प्रकार सनातन धर्म के कल्याण के लिए जागरण, भंडारा और अन्य धार्मिक अनुष्ठान करती रहे, जिससे विश्व का कल्याण हो और सभी में सद्भावना उत्पन्न हो। राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने भी सभी का आभार प्रकट करते हुए माता रानी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना।
माता रानी के इस भव्य जागरण में पाल छात्रावास कॉलोनी युवा कमेटी के अध्यक्ष आदेश पाल, कमेटी के सदस्य आशीष पाल, मिथुन चौधरी, पिंटू पाल, रविंद्र पाल, आयुष पाल, उमेश पाल, सुनील पाल, बृजेश पाल और पांडे जागरण पार्टी के कलाकारों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और भक्तगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर माता रानी की भक्ति में लीन होकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें-समान नागरिक संहिता मुसलमानों को मंजूर नहीं