/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/d9Sr3ddPJDxlpbSWd4Ki.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में नगर रोकने के लिए जीआईसी में अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही व्यवस्थापको से कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी स्थिति में नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-Mahashivratri पर नाथ नगरी जलाभिषेक समिति करेगी सप्तनाथ परिक्रमा
नकल रोकने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने विद्यालय में परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। नकल रोकने और सुरक्षा के दृष्टि से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि खिड़कियों में यदि कोई टूट-फूट है तो समय रहते ठीक करवाकर जाली लगवा दें। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य समस्त को बोर्ड परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने व परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारी करने के दिशा निर्देश दिये।
इसे भी पढ़ें-18 से नाटक मसीहा से शुरू होगा चार दिवसीय समारोह, जानिए कहां...
निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य/अध्यापक सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।