/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/tAjpBPhdAyErJNIfuwzi.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व पर नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति 26 फरवरी को सत्यनाथ परिक्रमा करेगी। शिविर कार्यालय सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज पर आज सुबह 10 बजे एक योजना बैठक की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया। जलाभिषेक समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर श्रद्वालु शिव भक्त सातों नाथ परिक्रमा करने के बाद भगवान शिव पर जलाभिषेक करेंगे।
इसे भी पढ़ें-18 से नाटक मसीहा से शुरू होगा चार दिवसीय समारोह, जानिए कहां...
26 फरवरी को श्यामगंज में उमड़ेगा भक्ति का सैलाब
जलाभिषेक समिति के मीडिया प्रभारी पंकज देवल ने बताया कि 26.फ़रवरी दिन बुधवार दोपहर 12 बजे सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज पर सभी शिव भक्त एकत्र होंगे। फिर एक शोभा यात्रा सातों नाथ मंदिरों में निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सुन्दर फूलों से सजायी झांकी पर महाकाल विराजमान रहेगे। श्रद्वालु गंगाजल, नन्दी ध्वज लेकर अपने-अपने वाहनों द्वारा विभिन्न मार्ग होते हुये सातों नाथ नगरी मंदिरो में सामूहिक रूद्धाभिषेक व श्रंगार करेंगे।
इसे भी पढ़ें-बरेली में पार्सल ठेकेदार की हत्या का Video Viral, जानें कुली ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
यात्रा का संचालन धर्मेश अग्रवाल, पंकज देवल, रितेश अग्रवाल, कपिल गुप्ता सभालेगे।
जलाभिषक शोभा यात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से प्रारम्भसर्वप्रथम गंगापुर, स्टेडियम रोड़ संजय नगर, दुर्गा नगर होते हुये वनखण्डीनाथ मंदिर से पशुपतिनाथ से सैटेलाइट, खुर्रम गौटिया, वी०आई बाजार, सदर बाजार, धोपेश्वर नाथ मंदिर होते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग चौराहा स्टेशन रोड़ सुभाष नगर से तपेश्वर नाथ सिटी स्टेशन होते हुये नेकपुर से मढ़ीनाथ सिटी स्टेशन होते हुए अलखनाथ से बड़ा बाजार, कोहाड़ापीर होते हुए बाबा त्रिवटीनाथ पर मंदिर जलाभिषेक शोभायात्रा का विश्राम होगा। सभी प्रचण्ड शिवलिंग पर वैदिक मन्त्रो उच्चारण के साथ सामूहिक रूद्वाभिषेक व भस्म आदि सामग्री से भोले का श्रंगार किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें-गेहूं के खेत में स्प्रे करना बड़ा भारी, कीटनाशक दवा मुंह में जानें से किसान बेहोश, इलाज के समय मौत
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
ब्रजवसी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, अनूप अग्रवाल, पं० मुकेश पाण्डेय, कपिल गुप्ता, धर्माथ सकसेना, पंकज देवल, धर्मेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राधिका शर्मा, तुषार गुप्ता, तीरथराम रितेश अग्रवाल, अतिन टण्डन, अभय सिंघल मोहन गुप्ता उपस्थित थे।