Advertisment

श्याम सुंदर कन्या इण्टर का़लेज पहुंचे डीएम, बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण

शासन के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर  की जयंती पर 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
Shyam Sundar Kanya Inter College
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

शासन के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर  की जयंती पर 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील फरीदपुर के श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचे। उन्होंने  बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण तथा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

बाबा साहब अम्बेडकर ने हर वर्ग को दिलाया न्याय: डीएम

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको संविधान का सम्मान करना चाहिए। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हर वर्ग को न्याय दिलाने का कार्य किया है। वह एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, प्रेरणादायक व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उनका जीवन हमें सदैव सिखाता है कि हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, अगर हम अपने मन में आत्मविश्वास और लक्ष्य को पाने की जिद्द हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है। जिलाधिकारी ने संस्कृति उत्सव-2024 के प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित किया। समारोह में उपजिलाधिकारी मलिका नयन, प्रधानाचार्य दीप कला, विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें-जीरो पोवर्टी: 11 लाभार्थियों को अंत्योदय व 04 पात्रों को राशन कार्ड वितरित

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment