/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/FdeA4kwOwMWAvQhDHGK3.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बरेली की तहसील आंवला में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क पर अवैध कब्जों, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। मोहम्मदपुर पथरा गांव के शिकायतकर्ता ने आवासीय जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर डीएम ने तहसीलदार आंवला और एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एक ग्रामीण ने बताया कि उसके भाई ने लेखपाल से साठगांठ करके साझे की जमीन की बनाई गई घरौनी में केवल अपना नाम अंकित कराकर उस पर कब्जा कर लिया है, इस पर डीएम ने एसडीएम आंवला को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने आंवला क्षेत्र से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण करें। निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान और अंत्योदय कार्ड
डीएम ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और एक लाभार्थी को अंत्योदय कार्ड भी वितरित किया। इस दौरान एसएसपी अनुराग आर्य, सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, एसडीएम आंवला नहने राम, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : बीसलपुर चौराहे पर बनेगी पुलिया, नौ वार्डों को जलभराव से मिलेगी निजात