Advertisment

डीएम बोले- सांप्रदायिक सौहाद्र और शांतिपूर्ण माहौल में कराएं उर्स

मथुरापुर में चार और पांच मई को होने वाले उर्स-ए-ताजुश्शरिया में दस से 12 लाख जायरीनों के आने की संभावना के मद्देनजर डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की।

author-image
Sudhakar Shukla
new dm bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

चार और पांच मई को होने उर्स -ए-ताजुश्शरिया उर्स में बड़ी संख्या में जायरीनों के आने की उम्मीद के चलते प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने की रणनीति बनाने में जुट गया है। भारत-पाक के बीच तनाव के समय इतनी भीड़ इकट्ठा होने की आशंका से उर्स की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस समेत अन्य विभागों की बैठक लेकर उर्स को शांतपूर्ण माहौल में कराने की रणनीति पर मंथन किया। 

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि उर्स की तैयारी समय रहते पूरी कर लें। वालंटियर की फुल ड्रेस में रिहर्सल भी पूरा की ली जाए। ताकि देश-विदेश से आने वाले जायरीनों को बरेली में आने पर कोई तकलीफ न हो। जायरीन अच्छी यादें लेकर बरेली से जाएं। उर्स के आयोजकों ने डीएम ने बताया कि 04 और 05 मई को उर्से ताजुश्शरिया होगा। इसमें लगभग 10 से 12 लाख जायरीनों के आने की उम्मीद है। डीएम ने कहा कि उर्स का आयोजन साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक समरसता पूर्ण वातावरण में किया जाए। वालंटियर की ड्यूटी मय आईडी कार्ड के लगायी जाए। रूट चार्ट पहले से ही तैयार किया जाए। उर्स के रास्ते का ले आउट भी सम्बंधित अधिकारियों के पास होना चाहिए। प्रत्येक अधिकारी को पता हो कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड से आने वाले जायरिनों को आयोजन स्थल तक जाने का रूट मैप क्या होगा।

उर्स स्थल को सैनेटाइज कराएं, मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम करें 

उर्स के आयोजकों ने डीएम से मांग की कि उर्स स्थल को सैनेटाइज कराने, मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था, पानी की टोटियां, साफ-सफाई, फांगिग, पानी के टैंक, कूडे़दान, चूना छिड़काव, हैण्डपम्प, बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्थाएं कराने का प्रशासन से अनुरोध किया। उर्स स्थल पर बिजली सम्बंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा फाल्ट ठीक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग की गई। लोक निर्माण विभाग से मथुरापुर से सीबी गंज रोड को ठीक कराने की मांग की गई। इसके अलावा अग्निशमन की व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था तथा मिनी बाईपास से झुमका तिराहे तक ट्रैफिक/पार्किंग व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिख ने वालंटियर व आयोजकों की सूची तथा आयोजन का लेआउट उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर अन्य व्यवस्थाएं करायी जा सकें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकी इंसान नहीं, जानवर : गुप्ता

bareilly news DM
Advertisment
Advertisment