/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/DryrH4fwTBioD5aDsTdb.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
युवा मंच संगठन के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में नगर पंचायत उसहैत के कालसेन बाबा मंदिर से मुख्य सर्राफा बाजार तक आक्रोश कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ध्रुव देव गुप्ता ने किया, जिसमें सैकड़ों युवाओं और व्यापार मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "खून का बदला खून" जैसे नारे लगाए गए। मार्च के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उन्हें आश्रुपूरित एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
शोक संवेदना और आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला अमानवीय और कायराना कृत्य है। उन्होंने कहा, "जो भी इस हमले में शामिल हैं, वे इंसान नहीं बल्कि दरिंदगी की सारी हदें पार कर चुके हैं।" गुप्ता ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए और पाकिस्तान को भी उसके कृत्यों की कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश को सख्त कदम उठाकर ऐसी घटनाओं को जड़ से खत्म करना चाहिए।
सैकड़ों लोगों ने मार्च में लिया भाग, एकता और देशभक्ति का दिखा अद्भुत उदाहरण
आक्रोश कैंडल मार्च में सारांश वैश्य, भूराज सिंह, राजलायर, नरेश चंद्र गुप्ता, सुरेश मेंबर, मुकेश गुप्ता, आछू गुप्ता, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, खालिद अंसारी, कल्लू कश्यप, शोएब अली, सोहेल खान, राजेश कुमार, अभिषेक शर्मा, शिवा श्रीवास्तव, राजा बाबू, रवेंद्र माथुर, रवि रिंकू माथुर, राजू श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, हिमांशु पंडित, चिराग गुप्ता, हासिम खान, खालिद खान, विवेक शर्मा, दीपेंद्र, साहिल गुप्ता, प्रशांत, अनीश मंसूरी, उदित मौर्या, फूल मियां, विवेक चिक, रवि राठौर, राकेश राजपूत, प्रिंस राय, किशनपाल, राहुल कुमार, अंगद सक्सेना, अरविंद सक्सेना, वंश चिक, अब्दुल खान, संतोष श्रीवास्तव, विगलेश, भूपेंद्र, राजन श्रीवास्तव, श्यामू गुप्ता, आलोक शर्मा, सौरभ, विकास, स्वयं भारद्वाज, लकी शर्मा, अजय मिश्रा, सर्वेश, अनुज सक्सेना, शिवा सक्सेना, हिरदेश श्रीवास्तव, हाशिम मंसूरी, आदिल खान, अकील खान, सालिम अंसारी, राशिद मंसूरी, अनीस मंसूरी, याजीन, जोएब, रेहान, मुंतयाज, अनीस, हासिम, अकील, आदिल, समीर हसन, सोहेल, जुबैर खान, मुस्लिम खान, वंश गुप्ता, सौरव गुप्ता, लालू गुप्ता, अभी गुप्ता, कृष्णपाल शाक्य, सौरभ बाल्मिकी, नितिन दिवाकर, हर्षित गुप्ता, विकास वाल्मिकी, अंकित गुप्ता, राज गुप्ता समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के ऑनलाइन आवेदन मांगे