Advertisment

अचानक 300 बेड अस्पताल पहुंचे डीएम... मरीजों से पूछा-दवा फ्री मिलती है या नहीं

जिलाधिकारी अविनाश सिंह गुरुवार को अचाकन 300 बेड हॉस्पिटल जा पहुंचे। डीएम की गाड़ी पहुंचते ही अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
DM suddenly reached 300 bed hospital
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

जिलाधिकारी अविनाश सिंह गुरुवार को अचाकन 300 बेड हॉस्पिटल जा पहुंचे। डीएम की गाड़ी पहुंचते ही अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिकित्सकों और वहां मौजूद मरीजों से बात की। डीएम ने मौके पर मौजूद सीएमओ को निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सकों के कक्ष के बाहर उनके नाम और किस रोग के डॉक्टर हैं यह अवश्य लिखा जाए, जिससे मरीजों को डॉक्टर के पास पहुंचने में दिक्कत न हो।

हॉस्पिटल में नि:शुल्क एक्स-रे होने का होर्डिंग लगाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने नेत्र चिकित्सक कक्ष, सिटी स्कैन, एक्स-रे, वैक्सीनेशन, आईसीयू वार्ड सहित पूरे अस्पताल में घूमकर देखा। सीएमओ को निर्देश दिए कि हॉस्पिटल में नि:शुल्क एक्स-रे होने से संबंधित होर्डिंग या फ्लैक्सी लगाई जाए, जिससे मरीजों से एक्स-रे के नाम पर वसूली ना हो सके।

डीएम के सामने किसी ने नहीं की कोई शिकायत

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ने मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना। डीएम ने पूछा-अस्पताल से फ्री में दवाएं मिलती हैं या नहीं। क्या डॉक्टर समय पर देखने आते हैं। कर्मचारियों से कोई दिक्कत तो नहीं है। हालांकि डीएम से किसी मरीज या उनके तीमारदार ने कोई शिकायत नहीं की।  

डीएम ने मानसिक अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

इसके बाद डीएम ने मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां भी मरीजों से वार्ता कर चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त बतायीं। जिलाधिकारी ने ओपीडी, पर्चा कक्ष व चिकित्सकों के कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ विश्राम सिंह और अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-जातिगत जनगणना : रुहेलखंड की राजनीति में कुर्मी, मौर्य, जाटव, यादव और ब्राम्हणों का दबदबा.... बाकी जातियों की भागेदारी न के बराबर

DM
Advertisment
Advertisment