Advertisment

रेलवे: चलती ट्रेन में न चढ़ें-उतरें, न ही छत पर यात्रा करें, यात्रियों को किसने दी यह जानकारी

नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने आम नागरिकों को रेलवे के संरक्षा नियमों की जानकारी दी कि चलती ट्रेन में न चढ़ें-उतरें। न ही ट्रेन की छत पर यात्रा करें।

author-image
Sudhakar Shukla
railway camp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

रेलवे भारत स्कउट एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर ने संरक्षा विभाग की मदद से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं आमजन में रेल से संबंधित संरक्षा नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस नुक्कड़ नाटक से कलाकारों ने आम नागरिाकें को संदेश दिया कि जब भी आपको यात्रा करनी हो तो गाड़ी आने के समय से कुछ समय पहले ही स्टेशन पर पहुंचना सुनिश्चित करें। ट्रेन से नीचे आने पर उतरने वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी जाए। ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर खड़े होने के पश्चात् ही चढ़ें और उतरें। ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्वलंतशील वस्तु लेकर यात्रा न करें।  ट्रेन के अंदर धुम्रपान नहीं करें। ट्रेन की छत या पायदान पर बैठकर यात्रा न करें। एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए पैदल उपरिगामी पुल का प्रयोग करना चाहिए। अगर रेलवे फाटक पहले से बन्द है तो फाटक के नीचे से स्वयं अथवा अपने वाहन को न निकालें।

रेलवे ट्रैक के किनारे मवेशियों को न चराएं

नुक्कड़ नाटक के जरिए आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि वह किसी भी रेलवे ट्रैक के किनारे अपने मवेशियों को न चराएं। इसकी वजह यह है कि ट्रेन किसी भी वक्त आ सकती है। न ही गेटमैन पर बन्द समपार फाटक को खोलने के लिए अनावश्यक दबाव बनाएं। रेलगाड़ी पर कीचड़ या पत्थर न फेंकें क्योंकि रेलवे देश की संपत्ति की संपत्ति है। इन विषयों पर नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं आम जनता को जागरूक किया गया। यह हरकतें करने पर रेल अधिनियम की किन-किन धाराओं में क्या दंड है और कितना जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है, यह भी बताया गया।

railway camp1

1500 संरक्षा संदेश अंकित, हैण्ड बिल और पोस्टर का वितरण 

नुक्कड़ नाटक के बाद इज्जतनगर स्टेशन पर रेल पर यात्रियों को मीठा शर्बत पिलायागया। उसके बाद यात्रियों के लिए निःशुल्क जल सेवा शिविर का २ाुभारंभ किया गया। निशुल्क जल सेवा कार्यक्रम जून  अंत तक अनवरत रुप से चलता रहेगा। रेलवे की ओर से बताया गया कि निःशुल्क जल सेवा शिविर का उद्देश्य ग्रीष्मकाल में रेल यात्रियों को २ाीतल पेय जल उपलब्ध कराना है।

rail camp

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डाॅ. हरीश रेड़तौलिया, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी हरिशंकर कुमार, संजीव शर्मा मंडल वाणिज्य प्रबंधक स्काउट गाइड के जिला सचिव  हरीशंकर सागर, जिला संगठन आयुक्त, स्काउट विजय मोहन २ार्मा, कोषाध्यक्ष नरेश प्रताप सिंह, जिला युवा लीडर शिवम यादव समेत रेलवे सुरक्षा बल, अन्य विभागों के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-नेपाल के रास्ते न घुस आएं आतंकी, बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

Indian railways
Advertisment
Advertisment