Advertisment

गैस सिलेंडर में आग लगने पर घबड़ाएं नहीं :प्रमोद डागर

नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक राकेश मिश्र के निर्देश पर डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने टिप्स दिए। दोनों ने अलखनाथ प्रभाग पोस्ट राजेन्द्र नगर के नीलकंठ मंदिर वाले पार्क में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया।

author-image
Sudhakar Shukla
Pramod Dagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक राकेश मिश्र के निर्देश पर डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने टिप्स दिए। दोनों ने अलखनाथ प्रभाग पोस्ट राजेन्द्र नगर के नीलकंठ मंदिर वाले पार्क में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक  प्रमोद डागर ने स्थानीय निवासियों को बताया कि घरों में अक्सर गैस के सिलेंडरों में आग लगने की घटनायें सुनने को मिल जाती हैं।

गैस सिलेंडर से जुड़ी छोटी चूक बन सकती है बड़ी आग का कारण

ये सिलेंडर में वाशर, रैगुलेटर अथवा ढीले गैस पाइप के कारण हो जाती हैं। ऐसे में मनोबल को बनाये रखना अति आवश्यक है। ऐसे में उस छोटी आग पर नियंत्रण आसानी से किया जा सकता है । आग को बड़ी आग बनने से रोका जा सकता है। सहायक उपनियंत्रक ने गीले कंबल से आग कैसे बुझाई जाती है। इसका अभ्यास वहां के निवासियों से करवाया। स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला ने आग के प्रकार व आग को बुझाने के तरीके स्थानीय निवासियों को बताए। उन्होंने बिजली के घरेलू उपकरणों के उचित रखरखाव के विषय में बताया।
कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल स्टाफ आफिसर टू डी. डब्ल्यू गीता शर्मा, स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला आई. सी. ओ. कंवलजीत सिंह, राजीव छाबड़ा पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य, प्रवेन्द्र कुमार व रितु अग्रवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन संजीव अवस्थी सैक्टर वार्डन  जयवीर सिंह, रवीश कौशिक, संजीव कुमार गुप्ता, शिवम अग्रवाल, कमलेश, राजू, पुनीत अग्रवाल व सुशांत पांडेय प्रस्तावित सैक्टर वार्डन शंकर शर्मा आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के अंत में डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन करने लिए पोस्ट राजेन्द्र नगर का विशेष धन्यवाद प्रदान किया।

यह भी पढ़ें-Bareilly News: बरेली में भी मेरठ जैसी वारदात...पत्नी और उसके प्रेमी ने घोंटा था संविदा सफाई कर्मी केहर सिंह का गला, दोनों भेजे गए जेल

Advertisment
bareilly news Gas leakage
Advertisment
Advertisment