/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/NKpjSZPLtDPLFfrWoGet.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। कोतवाली क्षेत्र में चौपुला के पास गिहार बस्ती में शुक्रवार रात शादी समारोह में आए गुड्डू नाम के युवक को कुछ लोगों ने घेरकर गोली मार दी। पीठ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला गुड्डू गिहार बस्ती में शादी समारोह में शामिल होने आया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताते हैं कि गुड्डू दहेज हत्या के एक मामले में नामजद है, जो कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था।
इसे भी पढ़ें-कालीबाड़ी में चल रहा था सट्टाघर, सरगना समेत 22 लोग गिरफ्तार
रंजिश के चलते हमला करने का आरोप
जिला अस्तपाल में मिली गुड्डू की बहन सावित्री ने बताया कि पांच महीने पहले उसकी पुत्रवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद बहू के मायके वालों ने उनके बेटे गौरव और गुड्डू पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। ढाई महीने पहले गुड्डू को जमानत मिल गई, जबकि गौरव अभी जेल में है।
इसे भी पढ़ें-वर पक्ष बोला- सात लाख रुपये और कार नहीं तो शादी नहीं... जानिए फिर क्या हुआ
कोतवाली क्षेत्र में चौपुला गिहार बस्ती में हुई घटना
शुक्रवार रात गुड्डू अपनी साली की बेटी की शादी में शामिल होने पत्नी रामा देवी के साथ चौपुला स्थित गिहार बस्ती में आया था। शादी समारोह के दौरान वह चाय पीने के बाद बाहर टहलने निकला। तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया गोली मार दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।