/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/oNLR6mwZJty0S0eAVRCJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर सट्टेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार आठ मार्च को थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक और अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस ने कालीबाड़ी में छापा मारकर सट्टे के बड़े धंधे का भंडाफोड़ कर सरगना समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी पुलिस को मिली कामयाबी, एक लाख रुपये बरामद
एएसपी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात बारादरी पुलिस को कालीबाड़ी मोहल्ले की संकरी गली के अंदर एक मकान में बड़े पैमाने पर सट्टा होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर गैंग के 22 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मौके पर 1 लाख 1180 रुपये नकद, 97 सट्टा पर्ची, 13 मोबाइल 05 बाइक मिलीं। एक आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना पुत्र भूदेव सिंह निवासी मोहल्ला गंगापुर थाना बारादरी फरार हैं।
इसे भी पढ़ें-वर पक्ष बोला- सात लाख रुपये और कार नहीं तो शादी नहीं... जानिए फिर क्या हुआ
मौके पर पुलिन ने इन्हें किया गिरफ्तार
लक्ष्मी नारायण निवासी कालीबाडी, अंकित शर्मा निवासी गंगापुर, सन्तोषपाल निवासी बानखाना थाना प्रेमनगर, सुरेन्द्र और रवि गुप्ता निवासी मीरा की पैठ थाना बारादरी, राहुल कश्यप निवासी शान्ति बिहार थाना सुभाषनगर, रवि निवासी रोहली टोला थाना बारादरी, जाबिर निवासी ग्राम सिगरा थाना हाफिजगंज, लखन निवासी चौपला थाना कोतवाली, लक्ष्मी नारायण निवासी फाल्तूनगंज बरेली आमिर निवासी सैलानी थाना बारादरी, राशिद, सनी निवासी कालीबाड़ी शनिदेव मन्दिर वाली गली थाना बारादरी, दन्ने निवासी लाइन पार गढ़ी थाना प्रेमनगर, राजू निवासी कालीबाड़ी थाना बारादरी, नन्हें निवासी कालीबाड़ी, नरेशपाल निवासी ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज, सोनू निवासी होली चौराहा संजयनगर थाना बारादरी, बब्लू निवासी सिकलापुर, अनुज निवासी सेन्ट फ्रान्सिस स्कूल संजयनगर, राहुलदेव निवासी सन्तोषी मां मंदिर के पास मढ़ीनाथ थाना सुभाषनगर, विजय उर्फ कुप्पी निवासी आजमनगर थाना कोतवाली बरेली।
इसे भी पढ़ें-Pandit Devendra Upadhyay: भगवान की कथा से ही जीवन की व्यथा का निराकरण
किराए के मकान में चल रहा था अवैध धंधा
जिस मकान में सट्टा लगाया जा रहा था वो मंजू पुत्री लक्ष्मण प्रसाद का है, जिसे लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना एवं विजय उर्फ कुप्पी ने किराए पर ले रखा था। सट्टा पर्ची लिखने का कार्य लक्ष्मीनारायण, अकिंत शर्मा, संतोषपाल, सुरेन्द्र करते थे। फड़ पर लगे चारों काउंटर से पैसा इकठ्ठा करने का कार्य नन्हें और लक्ष्मीनारायण करते थे। इकठ्ठी रकम विजय उर्फ कुप्पी और लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना को दी जाती थी। विजय उर्फ कुप्पी तो मौके पर मिल गया, लेकिन लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना फरार हो गया है, जिसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
इसे भी पढ़ें-रामायण वाटिका: राम के चरणों में समर्पित होकर ये फूल भी धन्य हो गए...
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पांडेय, श्यामगंज चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय, जोगीनवादा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र विश्नोई, कांकरटोला चौकी प्रभारी जावेद अख्तर, एसआई गौरव धामा आदि शामिल रहे।